Government lawyer disclosed in Swami Chinmayanand case... Another revelation has come in the case of Swami Chinmayanand, a former Union minister and accused of harassment. The government lawyer told the court that the victim said in her complaint that whenever she refused to take her clothes off, Chinmayananda would tear her clothes
पूर्व केंद्रीय मंत्री और यौन उत्पीड़न के आरोपी स्वामी चिन्मयानंद के मामले में एक और खुलासा हुआ है... शाहजहांपुर यौन उत्पीड़न केस में नए नए खुलासे हो रहे है... ताजा खुलासा जिला प्रशासन के वकील ने किया है... वकील ने पीड़िता के बयान का हवाला देते हुए सनसनीखेज खुलासा किया है.. सरकारी वकील ने कोर्ट को बताया कि पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि जब भी वो कपड़े उतारने से मना कर देती थी तो चिन्मयानंद उसके कपड़े फाड़ दिया करते थे
#SwamiChinmayanand #sexualharassment #Governmentlawyer #oneindiahindi